फैट से फिट हुए रोहित रॉय ने शेयर की परफेक्ट बॉडी की तस्वीरें, सलमान खान को दिया क्रेडिट

टीवी और फिल्म एक्टर रोहित रॉय ने 51 साल की उम्र में जबरदस्त बॉडी बिल्ड की है। अपनी फिट फिजीक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्होंने सलमान खान को इसका क्रेडिट दिया है क्योंकि उनके इंस्पायर करने पर ही रोहित ने कमाल करके दिखाया।



कानपुर। टीवी शो तुम पर दिल कुर्बान से अपना डेब्यु करने वाले एक्टर रोहित रॉय को पाप्युलैरिटी हिट टीवी सीरीज स्वाभिमान से मिली थी। इसके बाद दो एक दौर में टीवी का सबसे पसंदीदा चेहरा बन गए और वारिस, कुसुम, क्या हादसा क्या हकीकत, देश में निकला होगा चांद, और सरकार जैसे कई हिट सीरियल्स में नजर आये। इसके अलावा उन्होंने शूट आउट एट लोखंडवाला, और काबिल जैसी सक्सेजफुल फिल्मों में भी काम किया है। इन दिनों रोहित अपने काम के नहीं बल्कि किसी और वजह से चर्चा में है। दरसल वे अपने फैट टू फिट ट्रांसफॉर्मेशन के कारण चर्चा में हैं।


फैट से फिट हुए रोहित



हाल ही में रोहित ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं। इनमें वे अपनी फिट बॉडी को फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं। जिसके बाद उनके ट्रांस्फॉरमेशन के बारे काफी चर्चा हो रही है। रोहित ने अपनी इंस्टा स्टोरी में भी अपनी फिट फिजीक के बारे में बात करते हुए तस्वीर शेयर की हैं। अपनी एक पुरानी तस्वीर के साथ अपनी एब्स वाली पिक्चर शेयर करते हुए उन्होंने अपनी फिटनेस पर खुशी जाहिर की है। रोहित ने इससे जुड़ी कई तस्वीरें और भी शेयर की हैं।


सलमान को दिया क्रेडिट


रोहित ने शेयर किया है कि वैसे तो उनकी फेमिली खास कर मदर ने उन्हें अवेयर किया कि मैं फैट गेन कर रहा हूं, भले ही हाइट की वजह से ये साफ नजर नहीं आता था। इसके बावजूद उन्होंने इस पर काम तब किया जब सलमान खान ने उनको इंस्पायर किया और हौंसला बढ़ाया। उनहोंने जिम में जम कर मेहनत करनी शुरू। रोहित ने अपने सोशल मीडिया पेज पर इससे जुड़ा एक वीडियो भी साझा किया है।


एक्सरसाइज और डाइट का कमाल


रोहित को ये शानदार बॉडी केवल एक्सरसाइज करने से ही नहीं मिली बल्कि उन्होंने एक सर्टेन डाइट चार्ट भी फॉलो किया। उन्होने शेयर किया है कि अपनी ये शानदार पर्सनैलिटी भूखे रह कर या पसंदीदा फूड खाना छोड़ कर नहीं बल्कि सब कुछ खाते हुए उसे रेग्युलाइज और पार्टस में बांट कर खाते हुए हासिल की है।


25 साल का करियर


51 साल के हो चुके रोहित अपने करियर के 25 साल का सफर पूरा कर चुके हैं। उन्होंने 'स्वाभिमान', 'देश में निकला होगा चांद', 'संजीवनी 2' और भाभी सोप्स के साथ नच बलिए और झलक दिखला जैसे रियल्टी शोज में भी काम किया है। इसके साथ ही वे फैशन, दस कहानियां, एक खिलाड़ी एक हसीना, शूटआउट एट लोखंडवाला और काबिल जैसी फिल्मों में भी नजर आये हैं।